कोरोना वायरस से जूझ रही दिल्ली में एक हेड कांस्टेबल ने अपनी कांस्टेबल पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने महिला कांस्टेबल का शव कार से बरामद कर लिया है.

आरोपी हेड कांस्टेबल फरार बताया जाता है. वारदात की वजह गृह कलह होने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को लोधी कॉलोनी इलाके में एक महिला पुलिसकर्मी का शव मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया और तहकीकात शुरू कर दी. बाहरी जिले में तैनात महिला कांस्टेबल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में तैनात एक हेड कांस्टेबल की पत्नी बताई जाती है.
पुलिस के अनुसार महिला कांस्टेबल के पति ने ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. आरोपी पति फरार बताया जाता है. पुलिस के अनुसार कल आरोपी हेड कांस्टेबल ड्यूटी पर था.
अपनी डयूटी खत्म करने के बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने इस वारदात को अंजाम देने में जिस कार का इस्तेमाल किया, वह उसके दोस्त की बताई जाती है.
पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. आरोपी हेड कांस्टेबल को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. बता दें कि कुछ महीने पहले भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी. दिल्ली पुलिस की एक महिला अधिकारी की उसके पति ने ही हत्या कर दी थी. आरोपी पति भी दिल्ली पुलिस में ही कार्यरत था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal