आम आदमी पार्टी के पांच नेताओं के विदेश दौरों की जानकारी सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे दिल्ली के पूर्व जल मंत्री कपिल मिश्रा ने शनिवार को संजीव झा के फैसले का स्वागत किया और उन्हें पुलिस सुरक्षा दी जाने की मांग की है।
गौरतलब है कि आज कपिल के अनशन का चौथा दिन है। वहीं खास बात ये है कि आज कपिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के बुराड़ी से विधायक संजीव झा भी राजघाट पर अनशन पर बैठ रहे हैं और उन्हीं के पुलिस सुरक्षा दिए जाने की बात कपिल ने ट्वीट कर कही है।
![आज से दिल्ली में एक और अनशन, कपिल के विरोध में आप विधायक संजीव झा करेंगे भूख हड़ताल](http://www.livehalchal.com/wp-content/uploads/2017/05/चुनाव-आयोग-ने-कहा-रविवार-को-आकर-हमें-बताइए-कि-कैसे-हैक-हो-सकती-है-EVM-1.png)
कपिल ने आज सुबह किए अपने ट्वीट में संजीव झा का स्वागत करने के साथ ही उन्हें सुरक्षा दिए जाने की बात कही है ताकि कहीं कोई उनके ऊपर हमला न करवा दे। कपिल ने आज ये ट्वीट्स कर कही अपनी बात-
Follow