दिल्ली: परीक्षा रद्द हो जाए, इसलिए छात्र ने स्कूलों को दी बम से उड़ाने की धमकी

यह छात्र जब भी परीक्षा को रद्द करवाना चाहता था तो मेल कर देता था। अब अन्य छात्र इससे मेल डलवाकर परीक्षा कैंसिल करवाने के लिए रिक्वेस्ट करने लग गए थे। आरोपी बीपीएन लगाकर मेल करता था

दक्षिण जिला पुलिस ने स्कूलों को बम लगे होने की धमकी भरे मेल भेजने वाले लाजपत नगर में स्थित एक प्रतिष्ठित स्कूल के 12वीं कक्षा के छात्र को पकड़ा है। यह छात्र जब भी परीक्षा को रद्द करवाना चाहता था तो मेल कर देता था। अब अन्य छात्र इससे मेल डलवाकर परीक्षा कैंसिल करवाने के लिए रिक्वेस्ट करने लग गए थे। आरोपी बीपीएन लगाकर मेल करता था। यह छात्र वर्ष 2022 से लेकर अब तक काफी धमकी भरे मेल स्कूलों को भेज चुका है।

रोहिणी सेक्टर 13 स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल सहित तीन स्कूलों में भेजे गए ई-मेल की जांच में पता चला कि स्कूल के छात्रों ने ही धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। 29 नवंबर को प्रशांत विहार स्थित वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में आए धमकी भरे ई-मेल की रोहिणी जिला साइबर सेल ने जांच की। पुलिस ने इसी स्कूल के सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र और उसकी बहन से पूछताछ की थी। पता चला कि परीक्षा की तैयारी ठीक नहीं होने के कारण इन लोगों ने स्कूल में धमकी भरे ई-मेल भेजे थे। पुलिस ने दोनों छात्रों की काउंसलिंग कराई और उन्हें सख्त चेतावनी देते हुए परिवार को सौंप दिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि रोहिणी स्थित दिल्ली सिटी स्कूल में भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।

इसकी जांच में इसी स्कूल के एक छात्र को पुलिस ने पकड़ा था। पता चला कि वर्चूअल प्राइवेट नेटवर्क के जरिए उसने स्कूल को ईमेल भेजा था। वह अपने व्यक्तिगत कारणों से स्कूल को बंद करवाना चाहता था। इसी तरह बाहरी दिल्ली के पश्चिम विहार में भी एक स्कूल में आए बम से उड़ाने की धमकी वाले मामले की जांच में पुलिस ने इसी स्कूल के एक छात्र को पकड़ा। पूछताछ में उसने भी निजी कारणों की वजह से मेल भेजने की बात कही। पुलिस ने छात्रों को सख्त निर्देश देकर उनके परिवार वालों के हवाले कर दिया था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com