इंडियन टी20 लीग (आईपीएल 2019) के मौजूदा सीजन का सबसे रोमांचक मैच शनिवार रात को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला में खेला गया. कोलकाता (Knight Riders) और दिल्ली (Capitals) के बीच खेला गया यह मैच निर्धारित ओवर में टाई हो गया. इसके बाद दोनों टीमों के बीच सुपरओवर हुआ. इसमें मेजबान दिल्ली की टीम ने बाजी मारी. उसने सुपरओवर में पहले बैटिंग करते हुए 10 रन बनाए. इसके जवाब में कोलकाता की टीम महज 7 रन बना सकी.
यह आईपीएल के 12 साल के इतिहास में आठवां मौका था जब कोई मैच टाई हुआ. कोलकाता की टीम ने कुल मिलाकर तीसरी बार और दिल्ली ने दूसरी बार सुपरओवर खेला. कोलकाता तीन सुपरओवर में एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है. दूसरी ओर, दिल्ली की टीम ने पहली बार सुपरओवर जीत कर मैच अपने नाम किया. इस जीत से उसे दो अंक मिले.
सुपरओवर के लिए कोलकाता ने बैटिंग के लिए कप्तान दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल और रॉबिन उथप्पा को चुना. गेंदबाजी की कमान प्रसिद्ध कृष्णा को सौंपी. दिल्ली ने गेंदबाजी के लिए कैगिसो रबाडा और बैटिंग के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ को चुना. (पढ़ें- सुपर ओवर में हर बॉल का रोमांच):
दिल्ली की बैटिंग. गेंदबाज: प्रसिद्ध कृष्णा.
पहली गेंद: ऋषभ पंत ने शॉर्टपिच गेंद को मिडविकेट पर पुल किया. एक रन मिला.
दूसरी गेंद: श्रेयस अय्यर ने शॉर्टपिच गेंद को पुल किया. चौका.
तीसरी गेंद: श्रेयस अय्यर ने ऑफ स्टंप के बाहर की गुडलेंथ गेंद को हवा में काफी ऊंचा खेला. मिडऑफ पर पीयूष चावला ने लपका.
श्रेयस अय्यर की जगह लेने के लिए पृथ्वी शॉ आए हैं, जिन्होंने कुछ देर पहले 99 रन की पारी खेली थी.
चौथी गेंद: ऋषभ पंत ने लॉन्गऑफ पर खेला. दो रन लिया.
पांचवीं गेंद: शॉर्टपिच गेंद को लॉन्गऑन और मिडविकेट के बीच खेला. दो रन लिया.
छठी गेंद: प्रसिद्ध कृष्णा ने ऑफ स्टंप के बार स्लोअर गेंद फेंकी. पंत ने रिवर्स स्वीप का नाकाम कोशिश की. एक रन मिला.
कोलकाता को मुकाबला जीतने के लिए 11 रन का लक्ष्य मिला. गेंदबाज: कैगिसो रबाडा.
पहली गेंद: यार्कर की कोशिश में लो फुलटॉस फेंका. आंद्रे रसेल ने स्क्वेयर लेग बाउंड्री पर चौका मारा.
दूसरी गेंद: परफेक्ट यार्कर. आंद्रे रसेल ने डिफेंड किया. कोई रन नहीं.
तीसरी गेंद: एक और परफेक्ट यार्कर. आंद्रे रसेल ने रूम बनाने की कोशिश की, लेकिन जब तक वे बल्ला नीचे लाते, तब तक उनका मिडिल स्टंप उड़ चुका था.
चौथी गेंद: एक और यार्कर. रॉबिन उथप्पा ने प्वाइंट पर एक रन लिया.
पांचवीं गेंद: दिनेश कार्तिक ने यार्कर लेंथ गेंद पर फाइन लेग पर स्वीप किया. एक रन ही मिला.
कोलकाता को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 5 रन चाहिए. यानी, रॉबिन उथप्पा को इस गेंद पर छक्का लगाने की जरूरत है.
छठी गेंद: कैगिसो रबाडा की लो फुलटॉस गेंद पर रॉबिन उथप्पा एक रन ही बना सके. उन्होंने इस गेंद को मिडऑफ पर खेला.
185 के जवाब में बने 185 रन…
इससे पहले कोलकाता की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 185 रन बनाए. उसकी ओर से एक बार फिर आंद्रे रसेल ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों पर 62 रन बनाए. दिनेश कार्तिक ने भी 36 गेंद पर 50 रन बनाए. इसके जवाब में दिल्ली की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 185 रन ही बना सकी. उसकी ओर से पृथ्वी शॉ ने 99 रन की बेहतरीन पारी खेली. दिल्ली को जीत के लिए आखिरी ओवर में छह रन की जरूरत थी. लेकिन कुलदीप यादव ने इस ओवर में सिर्फ 5 रन दिए. इस तरह मैच टाई हो गया.