देश में लागू जीएसटी रिफॉर्म के बाद व्यापारियों और उपभोक्ताओं से फीडबैक लेने के लिए केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सहित वरिष्ठ नेताओं ने राजधानी के विभिन्न बाजारों का दौरा किया। इन नेताओं में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल थे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने केन्द्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा के साथ पूर्वी दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्किट का दौरा किया। व्यापारियों ने टैक्स बोझ घटने से व्यापार में पूंजी बढ़ने की संभावना पर खुशी जताई। उपभोक्ताओं ने दाम कम होने के लिए प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को धन्यवाद दिया। उनके साथ विधायक अभय वर्मा और पार्षद अल्का राघव भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने त्रिनगर मार्किट का दौरा कर व्यापारियों और ग्राहकों से बातचीत की। उनके साथ सांसद प्रवीन खंडेलवाल, विधायक तिलक राम गुप्ता और केशवपुरम जिलाध्यक्ष अजय खटाना मौजूद थे। केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने स्थानीय विधायक अनिल शर्मा के साथ आरके पुरम मार्किट में व्यापारियों और उपभोक्ताओं से टैक्स कटौती पर प्रतिक्रिया ली। भाजपा सांसद और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष नरेश बंसल एवं दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने नई दिल्ली की बंगाली मार्किट में व्यापारियों से फीडबैक लिया और उनकी राय समझी।
वहीं दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने विधायक अजय महावर और जिलाध्यक्ष यूके चौधरी के साथ उत्तर पूर्वी दिल्ली की भजनपुरा मार्किट में रिटेल दुकानदारों और आम जनता से चर्चा की। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने जनकपुरी की एकता मार्केट से शुक्र बाजार महावीर एनक्लेव पार्ट तीन तक जीएसटी में हुए सुधारों की जानकारी देने के लिए एक यात्रा निकाली। इसमें व्यापारी, स्थानीय लोग भी शामिल रहे। कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने भजनपुरा में निकाली धन्यवाद यात्रा। उन्होंने कहा कि जीएसटी छूट का फैसला अर्थव्यवस्था के लिए गेम-चेंजर साबित होगा और भारत की अर्थव्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal