दिल्ली: जनवरी से अक्तूबर तक 200 दिन साफ हवा में सांस ली…

दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जब प्रदूषण काफी बढ़ जाता है तो इससे निजात पाने के लिए कृत्रिम वर्षा एक कारगर उपाय हो सकती है।’

केंद्र सरकार की केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण कमिटी 12 अक्तूबर को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि दिल्ली में पिछले दो साल से लगातार प्रदूषण कम हुआ है।

इस पर दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने रविवार को कहा, ‘मैं भाजपा के नेताओं से कहना चाहूंगा कि वह अपने नेता, पर्यावरण मंत्री और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से पता करे लें और दिल्ली में प्रदूषण को लेकर झूठ बोलना बंद करें। दिल्ली में प्रदूषण को कम करने में बारिश का बेहद महत्वपूर्ण योगदान रहा है और हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दिवाली के बाद जब प्रदूषण काफी बढ़ जाता है तो इससे निजात पाने के लिए कृत्रिम वर्षा एक कारगर उपाय हो सकती है।’

मंत्री गोपाल राय ने कहा, ‘ आप सरकार के प्रयासों से दिल्ली में वायु प्रदूषण कम हुआ। दिल्ली में दशहरे के बाद भी आज AQI का स्तर अच्छा है। केंद्र की CPBC के अनुसार, दिल्ली में लगातार दो साल से जनवरी से अक्तूबर के बीच 200 दिन हवा का स्तर बेहतर रहा।

राय ने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाकर रहेंगे। हमने सात अक्तूबर कोएंटी डस्ट कैंपेन शुरू किया। हमने दिल्ली की 120 एजेंसियों को बुलाकर डस्ट पॉल्यूशन के नियमों को अच्छे से समझाया है। अब अगर कल से कोई डस्ट पॉल्यूशन फैलाता हुआ पाया जाएगा तो उसके सख्त कार्रवाई की जाएगी।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com