दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर काम कर रही है। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी नया अभियान शुरू करने जा रही है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज चुनावी अभियान का आगाज करेंगे। केजरीवाल रेवड़ी पर चर्चा केंपैन को लॉन्च करेंगे। आम आदमी पार्टी पूरी दिल्ली में फ्री की रेवड़ी पर चर्चा करेगी।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप के 11 उम्मीदवार घोषित
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार को आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आप की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में इस पर फैसला लिया गया। विधायकों के खिलाफ लोगों की नाराजगी को भांपते हुए तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं। वहीं, पिछले दिनों कांग्रेस व भाजपा से आप में शामिल होने वाले छह नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है।
दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने बताया कि छतरपुर, बदरपुर, लक्ष्मी नगर, सीलमपुर, सीमापुरी, रोहतास नगर, घोंडा, विश्वास नगर, करावल नगर, किराड़ी व मटियाला विधानसभा सीटों से प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। पार्टी सर्वे और क्षेत्र में लोगों के फीडबैक के आधार पर प्रत्याशियों का चयन कर रही है। इसी प्रकिया के तहत 11 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों का चयन किया गया है। जो लिस्ट आई है, उसमें से आठ विधानसभा क्षेत्रों में अभी आप के विधायक नहीं है। इन क्षेत्रों में आप के चुनावी अभियान को मजबूती देने के लिए प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ नेता गोपाल राय का दावा है कि दिल्ली के लोगों को यकीन है कि दिल्ली में काम आप व अरविंद केजरीवाल ही कर सकते हैं। यह धारणा पूरे दिल्ली के अंदर धीरे-धीरे काफी मजबूत हुई है। इससे भरोसा बना है कि दिल्ली चुनाव में केजरीवाल के नेतृत्व में फिर से आप की सरकार बनेगी।