दिल्ली: अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़, एक करोड़ की अफीम बरामद

टीम ने इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम बरामद की है। यह लोग मणिपुर से अफीम की खेप लेकर आ रहे थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने एक अंतरराज्यीय ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़ किया है। आरोपियों की पहचान राजस्थान के जोधपुर निवासी अजय उर्फ हनुमान (45), कैलाश (27), अन्नदा राम (38) और यूपी के गोरखपुर निवासी विनोद यादव (38) के रूप में हुई है। टीम ने इनके पास से अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये की 30 किलोग्राम उच्च गुणवत्ता वाली अफीम बरामद की है। यह लोग मणिपुर से अफीम की खेप लेकर आ रहे थे। आरोपियों से पूछताछ जारी है।

स्पेशल सेल के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त मनोज सी ने बताया कि 31 दिसंबर, 2024 को एक सूचना मिली। इसमें उक्त गिरोह के दो सक्रिय सदस्य अजय और कैलाश देर शाम को एक व्यक्ति को ड्रग्स की खेप देने के लिए सराय काले खां बस स्टॉप आएंगे। ऐसे में टीम का गठन कर क्षेत्र में जाल बिछाया और पहचाने गए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से लगभग छह किलोग्राम अफीम जब्त की गई। टीम ने एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

आगे की जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि अफीम की एक और खेप गुवाहाटी से आ रही है। इसके बाद आरोपी अन्नदा राम को स्थानीय पुलिस के साथ दो जनवरी को बेलाटोला, गुवाहाटी, असम के पास से गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से कुल 8.150 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। आगे की पूछताछ के दौरान आरोपी ने ट्रक चालक विनोद कुमार के बारे में जानकारी दी।

बताया कि वह अगले कुछ दिनों में एक और बड़ी खेप के साथ दिल्ली आएगा। ऐसे में सह-आरोपी विनोद यादव 10 जनवरी को कालिंदी कुंज से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से कुल 16.6 किलोग्राम अफीम बरामद और ट्रक जब्त कर लिया गया। अब तक लगभग 30.6 किलोग्राम अफीम बरामद की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com