एजेंसी/ ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म में पंजाब के सुपरस्टार दलजीत दोसांझ नजर आने वाले है. फिल्म में दलजीत ने पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाई है. दलजीत ने फिल्म का एक गाना भी गाया है. ‘इक कुड़ी’ गाने में दलजीत दोसांझ की आवाज सुनाई देगी. एक रेस्तरां में दलजीत गाना गाते दिखेंगे. यह गीत श्री शिव कुमार बटालवी की कविता से लिया गया है. दलजीत ने कहा है कि इस गाने को बॉलीवुड फिल्म में लिया गया इस बात से वे बहुत खुश है.
इस गाने को गाकर वे बहुत गर्व महसूस कर रहे है. दलजीत ने कहा है कि यह गाना दर्शको को जरुर पसंद आएगा. फिल्म में आलिया भट्ट, शाहिद कपूर और करीना कपूर भी मुख्य किरदार में है. ‘इक कुड़ी’ गाना आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है.
इस गाने को 11 मई को चंडीगढ़ में रिलीज किया जायेगा. ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे है. यह फिल्म 17 जून को रिलीज होने वाली है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal