दरअसल: करण जौहर की ‘तख़्त’ में मुग़ल सल्तनत

करण जौहर ने आज अपनी नई फिल्म ‘तख़्त’ की घोषणा की है। अभी केवल यह बताया गया है कि यह फिल्म 2020 में आएगी। इस फिल्म में रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडणेकर, जान्हवी कपूर और अनिल कपूर मुख्य भूमिकाओं में हैं। धर्मा प्रोडक्शन की यह सबसे महत्वाकांक्षी फिल्म है। इस फिल्म से करण जौहर की एक नई निर्देशकीय यात्रा शुरू होगी। वह इतिहास के किरदारों को भव्य भंगिमा के साथ पर्दे पर ले आयेंगे। इस फिल्म की कहानी सुमित राय ने लिखी है घोषणा के अनुसार इसके संवाद हुसैन हैदरी और सुमित राय लिखेंगे। घोषणा में तो नहीं लेकिन करण जौहर ने एक ट्विट में सोमेन मिश्र का उल्लेख किया है।

दरअसल, इस फिल्म के पीछे सोमेन मिश्रा का बड़ा योगदान है। उन्होंने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार करवाई है। ‘तख्त’ मुग़ल सल्तनत के के बादशाह शाहजहां के अंतिम दिनों की कहानी होगी। बादशाह बीमार हो गए थे और उनके बेटों के बीच तख़्त पर काबिज होने की लड़ाई चालू हो गई थी। हम सभी जानते हैं कि शाहजहां के बाद औरंगजेब हिंदुस्तान के बादशाह बने थे। औरंगजेब की छवि कट्टर मुसलमान शासक की है, जिन्होंने अपने हिसाब से इस्लाम को भारत में फैलाने और मजबूत करने की कोशिश की। उनके शासन कल में ही मुग़ल सल्तनत की चूलें हिलीं और फिर देखते-देखते वह साम्राज्य ख़त्म हो गया। शाहजहां औरंगजेब के दिमाग, इरादे और हरकतों से वाकिफ थे। उन्होंने औरंगजेब को अपनी नजरों से दूर भी रखा था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com