दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती…

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने टीम इंडिया को खुली चुनौती देते हुए क्लीन स्वीप की ओर इशारा किया है। फिलेंडर ने कहा, ‘तीसरे व अंतिम टेस्ट में हम क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेंगे और किसी तरह की ढिलाई नहीं बरतेंगे।’ गौरतलब है कि तीन टेस्ट मैचों की इस सीरीज में द. अफ्रीका ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर रखी है।दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस गेंदबाज ने टीम इंडिया को दी खुली चुनौती...फिलेंडर ने कहा, ‘टीम इंडिया को हम किसी भी कीमत पर 3-0 से हराना चाहेंगे। हम सीरीज जीत चुके हैं, लेकिन फिर भी अगले मैच में मेहमान टीम को बिलकुल हल्के में नहीं लिया जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच जीतने के लिए हमारी टीम जमकर मेहनत कर रही है। इसके अलावा टीम इंडिया को हराने के लिए अलग तरह की रणनीतियां भी बनाई जा रही हैं।’

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा कि टीम इंडिया को हराकर वह टेस्ट रैंकिंग में वापस नंबर एक पर आना चाहते हैं। द. अफ्रीका के इस गेंदबाज ने कहा कि टीम यह मैच सिर्फ औपचारिकता निभाने के लिए नहीं खेलेगी। उन्होंने कहा, ‘वॉन्डर्स का विकेट सेंचुरियन के विकेट से काफी अलग होगा। यहां क्रीज पर घास होने की ज्यादा संभावनाएं हैं। इसलिए हम कंडीशन को ध्यान में रखकर खेलेंगे। पिछले मैच में हमने विपक्षी टीम के खिलाफ कसी हुई गेंदबाजी की थी, जिसके अच्छे परिणाम आए थे। इस बार भी हमारा इरादा कुछ ऐसा ही करने का है।’

फिलेंडर ने कहा,’स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को बाहर कर एक अतिरिक्त बल्लेबाज को खिलाने पर टीम में चर्चा चल रही है। हालांकि केशव ने न सिर्फ इस टेस्ट सीरीज में बल्कि इससे पहले भी टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। वह गलतियां नहीं करता और पेचीदा मौकों पर टीम के लिए अहम विकेट भी लेता है। इसलिए अगले मैच में केशव महाराज को बाहर करने के फैसले का समर्थन मैं नहीं करता।’ 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com