शाओमी अपने स्मार्टफोन एमआई ए2 को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है। शाओमी एमआई ए2 को 8 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा, हालांकि साथ ही एक बुरी खबर है कि शाओमी एमआई ए2 का 4 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भारत में लॉन्च नहीं होगा। वहीं इसका 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वाला वेरियंट भारत में लॉन्च होगा। यह फोन गोल्ड, ब्लैक और ब्लू कलर वेरियंट में मिलेगा।एमआई ए2 की स्पेसिफिकेशन
एमआई ए2 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.99 इंच की फुल व्यू डिस्प्ले है। इसके अलावा फोन में ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसेर दिया गया है। बता दें कि एमआई ए1 में 625 प्रोसेसर था। यह फोन 6 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज वेरियंट में मिलेगा।
एमआई ए2 का कैमरा
फोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 12+20 मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। दोनों कैमरे के साथ फ्लैश लाइट मिलेगी। फोन के साथ बैक कवर भी फ्री में मिलेगा। इस फोन के साथ ब्लूटूथ 5.0 मिलेगा। इस फोन में भी एंड्रॉयड वन मिलेगा। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और 3010mAh की बैटरी है।
एमआई ए2 की कीमत
एमआई ए2 की कीमत EUR 249 यानि करीब 20,000 रुपये होगी। इस कीमत में 4 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज वाले वेरियंट मिलेगा। वहीं 4GB रैम व 64 जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 279 यानि करीब 22,500 रुपये और 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत EUR 349 यानि करीब 28,000 रुपये होगी।