हीरा व्यवसायी नीरव मोदी का अलीबाग स्थित आलीशान बंगला शुक्रवार सुबह डायनामाइट से उड़ा दिया जाएगा। इसकी कीमत 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। नीरव 13000 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में आरोपित है।
वहीं बुधवार को नीरव मोदी के रायगढ़ जिले के अलीबाग स्थित बंगले में अथॉरिटीज ने बुधवार को तोड़फोड़ की।
पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ फरार नीरव मोदी का यह बंगला रायगढ़ स्थित पर्यटन स्थल अलीबाग के किहिम बीच पर स्थित है। इस बंगले को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा जब्त किया जा चुका है। रायगढ़ के पूर्व कलेक्टर एसओ सोनावणे ने इस बंगले के निर्माण को वैध बताया था। लेकिन वर्तमान कलेक्टर ने इसे अवैध करार दिया और इसे ध्वस्त करने के आदेश जारी किए।
बंगले में मौजूद सभी कीमती वस्तुएं निकालकर रायगढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जमा करवाई जा चुकी हैं। जिलाधिकारी डॉ. सूर्यवंशी ने बंगले को ढहाने की जिम्मेदारी अतिरिक्त जिलाधिकारी भरत शितोले को सौंपी है। वह वर्ष 2000-2001 में मीरा-भायंदर क्षेत्र में भी 40 अनाधिकृत इमारतें विस्फोट करके उड़वा चुके हैं।
सू्त्रों के अनुसार, नीरव मोदी के 30,000 वर्ग फुट में फैले इस बंगले में अच्छी गुणवत्ता वाली सीमेंट का उपयोग किया गया है। इसलिए इसे ढहाना आसान नहीं माना जा रहा था। बंगले के महंगे टाइल्स और प्लास्टर पहले ही उखाड़े जा चुके हैं। मंगलवार को भरत शितोले ने कुछ विशेषज्ञों को साथ लेकर बंगले के आरसीसी के खंभों में सूराख करके उनमें डायनामाइट भरवा दिया है। शुक्रवार की सुबह नौ बजे बंगला सभी डायनामाइट में एक साथ विस्फोट करवाकर ध्वस्त कर दिया जाएगा।