देश में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. महाराष्ट्र के बाद गुजरात में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. अब अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) में 70 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. अहमदाबाद नगर निगम के डिप्टी हेल्थ ऑफिसर डॉ. मेहुल आचार्या ने इसकी पुष्टि की है.
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 56,211 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,20,95,855 हो गई है. 271 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,62,114 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,40,720 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,13,93,021 है.
कोरोना वायरस के कहर के बीच देश में टीकाकारण जारी है. अब तक 6 करोड़ से अधिक (कुल 6,11,13,354) कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई हैं. पिछले 24 घंटों में 5,82,919 टीके लगाए गए हैं. महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 57,82,665 खुराकें दी गई हैं. देश में कुल 6,11,13,354 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है.
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 24,26,50,025 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 7,85,864 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं. पिछले दिनों ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि कोरोना को रोकने में टेस्ट की भूमिका अहम है और अधिक से अधिक लोगों का टेस्ट किया जाना चाहिए.
इस बीच दिल्ली में कल 1904 नए मामले आए हैं. पॉजिटिविटी रेट 2.77 है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बताया कि जागरूकता लाई जा रही है और इसे लहर कहने में एक सप्ताह का समय लग सकता है. बिस्तरों की समीक्षा की जाएगी.
महाराष्ट्र के कोरोना आंकड़े डराने वाले हैं. सोमवार को यहां कोरोना वायरस संक्रमण के 31,643 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 27,45,518 हो गई. महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 40,414 नए मामले सामने आए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
