तेजस्वी यादव की सक्रीय राजनीति में वापसी को लेकर राजद ने तैयारी आरंभ कर दी है. शुक्रवार को पार्टी की तरफ से आरजेडी कार्यालय में शुरू होने वाले सदस्यता अभियान के लिए भव्य तैयारी चल रही है. जाहिर है चुनाव के बाद तेजस्वी नये उत्साह उमंग के साथ राजनीति में सक्रीय होने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में उनका आगाज जबरदस्त हो इसके लिए पार्टी ने तैयारी कर ली है.
हलांकि पार्टी के नेता, तेजस्वी के सियासत से दूर जाने की अटकलों को खारिज करते है. किन्तु जेडीयू ने ये प्रचार करना शुरु कर दिया है कि तेजस्वी जनता और पार्टी का भरोसा खो चुके हैं. 9 अगस्त से आरजेडी अपनी सदस्यता अभियान का आगाज़ करने जा रही है. किन्तु इसके साथ ही तेजस्वी की राजनीति में दूसरी पारी भी 9 अगस्त से ही शुरु होने जा रही है. पार्टी के सदस्यता अभियान का शुभारंभ तेजस्वी यादव ही करेंगे.
इसको लेकर पार्टी कार्यालय में भव्य तैयारी चल रही है. चुनाव के बाद से काफी समय तक बिहार की सक्रीय राजनीति से तेजस्वी दूर रहे थे. किन्तु अब फिर से सक्रीय राजनीति में लौटने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव के सदस्यता अभियान की शुरुआत होने वाले कार्यक्रम को भव्य बनाया जा सके. इसके लिए पार्टी के सभी दिग्गज नेताओं को कार्यक्रम में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है.