धोनी अब अक्तूबर में ही क्रिकेट खेलते नजर आएंगे जब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलेंगे.
‘मेरी बेटी अब भी मुझे नहीं पहचानती’
धोनी ने मैच के बाद कहा , ‘मुझे लगता है कि लंबे समय बाद इस सीरीज (टी20) के बाद मैं क्रिकेट से कुछ आराम लूंगा. मुझे नहीं लगता कि मेरी बेटी अब भी मुझे पहचानती है. मैं अपनी बेटी को महसूस कराऊंगा कि मैं उसका पिता हूं और परिवार के साथ कुछ समय व्यतीत करूंगा.’
गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे धोनी
सीरीज में वह गेंदबाजों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनकी योजना सही रही और यही अहम होता है. तेज गेंदबाजों और स्पिनरों ने समय-समय पर विकेट चटकाए और विपक्षी टीम को दबाव में डाल दिया . इसलिये मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश हूं.’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
