तिरूपति। केंद्र सरकार द्वारा 500 रूपए और 1 हजार रूपए के पुराने नोट्स चलन से बाहर किए जाने के नियम ने लोकप्रिय तिरूपति मंदिर में भी हलचल मचा दी है। दरअसल यहां पर करीब 4 करोड़ रूपए का दान किया गया है। यह दान पुराने नोट्स में किया गया है। ऐसे में मंदिर प्रबंधन के सामने एक बड़ी समस्या हो गई है हालांकि प्रबंधन ने इस मामले में केंद्र सरकार और भारतीय रिज़र्व बैंक दोनों को ही जानकारी दी है। मगर बड़े पैमाने पर पुराने नोट में चढ़ावा आने से मंदिर प्रबंधन परेशान है।
पाताल लोक जाना है तो इस गुफा में आइए, मिलेंगे भोलेनाथ के दर्शन
गौरतलब है कि 500 रूपए और 1 हजार रूपए के नोट मंदिर में दान किए गए हैं यह दान हुंडियों में किया गया है और दान राशि में अधिकांशत पुराने नोट ही हैं। हालांकि यह दान पुराने नोट बदलवाने की अवधि 30 दिसंबर निकल जाने के बाद प्राप्त हुआ है।
बुधवार के दिन करें ये उपाय गणेश जी करेंगे सभी दु:ख दूर
सबसे बड़ी परेशानी तो यह है कि नियम के अनुसार 10 से अधिक संख्या में पुराने नोट रखे नहीं जा सकते हैं और ऐसा होने पर 10 हजार रूपए जुर्माना अदा करना पड़ सकता है ऐसे में मंदिर प्रबंधन द्वारा आरबीआई और सरकार को जानकारी दी गई है।