बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू फिल्म इंडस्ट्री में अपने अभिनय से धमाल मचा रही हैं। उनकी एक्टिंग को खूब पसंद किया जा रहा है। तापसी का भी नाम ऐसी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है जो बेहद बिंदास और बोल्ड तरीके से अपने विचार लोगों के सामने रखती हैं।

इसी बीच तापसी पन्नू ने अपने लव अफेयर और अपनी शादी को लेकर खुलासा किया है। एक इंटरव्यू को दौरान तापसी पन्नू ने यह स्वीकार करते हुए कहा कि वह एक लड़के को डेट कर रही है, जोकि फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है।
तापसी पिंकविला के इंटरव्यू के दौरान एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वह सिंगल नहीं हैं। तापसी ने कहा कि वह रिलेशनशिप में हैं। इसके बाद यह कयास लगाए जाने लगे कि तापसी किसके साथ रिलेशनशिप में हैं।
इस बात पर भी तापसी ने साफ किया कि वह फिल्म इंडस्ट्री से नहीं है। न ही वह कोई स्पोर्ट्स पर्सन है। तापसी की बहन शगुन ने दोनों को मिलवाया था।
इसके बाद शादी के एक सवाल पर एक्ट्रेस ने काफी मजेदार बात कही। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं केवल तभी शादी करूंगी जब मुझे बच्चे पैदा करने होंगे। मैं बच्चों को वेडलॉक (wedlock) से बाहर करना चाहता हूं।
इतना ही नहीं मैं ग्रैंड शादी भी नहीं करना चाहता हूं। मैं इतना जानती हूं कि शादी में मेरे करीबी दोस्तों और परिवार के साथ यह एक लंबा दिन होगा। यह कई दिन की चीज बहुत थकाने वाली है। यह एक कॉम्पैक्ट वन-डे की तरह होगा।
तापसी एक बैडमिंटन खिलाड़ी माथियास बो को डेट कर रही है। जोकि डेनमार्क के रहने वाले हैं लेकिन दोनों में से किसी ने भी कभी भी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal