अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर को दोगुना प्यार मिल रहा है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तो ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है. दूसरी तरफ अब फिल्म ने हिस्ट्री क्रिएट की है. तीनों सेनाओं के प्रमुख ने साथ मिलकर ये फिल्म देखी है.

रिटायर्ड नेवी ऑफिसर हरिंदर सिक्का ने ट्वीट कर लिखा- तानाजी ने हिस्ट्री क्रिएट की है. तीनों सेनाओं के प्रमुख, नेवी चीफ, आर्मी चीफ और एयर चीफ ने साथ मिलकर अजय देवगन और काजोल की देश के हीरो पर बनी फिल्म तानाजी द अनसंग वॉरियर देखी. उन्होंने ये फिल्म दिल्ली में देखी. फ्रेंड्स इस फिल्म को जरूर देखिए. ये इस दुनिया से अलग है.
इसी के साथ सिक्का ने तीनों प्रमुख संग अजय देवगन की फोटो भी शेयर की है. हरिंदर सिक्का के इस ट्वीट को शेयर करते हुए अजय ने लिखा- तीनों प्रमुख संग शाम बिता कर सम्मान प्राप्त किया. तानाजी को प्यार देने के लिए आप सभी का शुक्रिया.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो बता दें कि मूवी जल्द ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री लेने वाली है. फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. मूवी का अबतक का कलेक्शन 167.45 करोड़ है.
बता दें फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है.तानाजी द अनसंग वॉरियर में अजय देवगन ने मराठा साम्राज्य के शूरवीर सैनिक तानाजी मालुसरे का किरदार निभाया है. काजोल उनकी पत्नी सावित्री बाई मालुसरे और सैफ अली खान ने उदयभान राठौड़ का किरदार निभाया है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal