अजय देवगन की फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर की शानदार कमाई का सिलसिला आठवें दिन भी जारी है. फिल्म ने दूसरे हफ्ते अपने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में शानदार बढ़त हासिल कर ली है.
जहां पहले हफ्ते फिल्म 100 करोड़ तक पहुंचने में कामयाब हो गई थी वहीं दूसरे हफ्ते लगता है फिल्म 200 करोड़ का टारगेट लेकर चल रही है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने तानाजी द अनसंग वॉरियर के कलेक्शन साझा किए हैं. फिल्म ने आठवें दिन यानी शुक्रवार को 10.06 करोड़ का कलेक्शन किया है. कुल मिलाकर फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 128.97 करोड़ हो गया है.
10 जनवरी को रिलीज तानाजी ने पहले दिन पिछले शुक्रवार को 15.10 करोड़ से ओपनिंग की थी. शनिवार को 20.57 करोड़, रविवार को 26.26 करोड़, सोमवार को 13.75 करोड़, मंगलवार को 15.28 करोड़, बुधवार को 16.72 करोड़, गुरुवार को 11.23 करोड़ और अब शुक्रवार को 10.06 करोड़ का बिजनेस किया है. पिछले आंकड़ों को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सिनेमाघरों में तानाजी का बोलबाला जारी है.
ओम राउत के निर्देशन में बनी अजय देवगन काजोल और सैफ अली खान की तिकड़ी ने धमाल मचा दिया है. जहां एक ओर अजय और काजोल की जोड़ी 12 साल बाद पर्दे पर वापस आई है वहीं अजय और सैफ की जोड़ी भी 21 साल बाद किसी फिल्म में नजर आ रही है. फिल्म में तीनों के मजबूत किरदार और बेहतरीन एक्टिंग लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है.