चीनी अधिकारियों ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसने 50 करोड़ यूआन (करीब 7.95 करोड़ डॉलर) के iPhone की तस्करी देशभर में ड्रोन के जरिए की है.
लीगल डेली की रिपोर्ट में बताया गया, ‘शेनझेन कस्टम्स ने एक आपराधिक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो शेनझेन-हांगकांग सीमा क्षेत्र में सामान्य रूप से ‘फ्लाइंग लाइन’ के रूप में जाने वाले मानव रहित ओवरहेड लाइन का उपयोग करके आयातित इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स की तस्करी करता था.’ बताया जा रहा है कि इस मामले में अब तक 26 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
सीएनएन की रिपोर्ट में अधिकारियों के हवाले से बताया है कि गिरोह ने ड्रोन का प्रयोग करके सीमा के आर-पार की दो इमारतों को एक 200 मीटर लंबे तार से जोड़ दिया. इसके बाद बैगों में स्मार्टफोन भरकर उसे इन तारों से बांध दिया जाता था और शेनझेन की तरफ से खींच लिया जाता था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये गिरोह आधी रात के बाद काम करते थे और एक बार में ज्यादा से ज्यादा 10 iPhone छोटे बैग में भरकर तस्करी करते थे. ये सब कुछ करने में गिरोह को महज सेकेंड्स लगता था. ये तस्कर एक रात में करीब 15,000 यूनिट्स सीमा के पार ले आते थे. इससे पहले दक्षिण-पश्चिमी चीन में हवाईअड्डे के ऊपर अवैध रूप से ड्रोन उड़ते पाए गए थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal