कपिल शर्मा का नया शो, फैमिली टाइम विद कपिल शुरू हो चुका है. उम्मीद की जा रही थी कि कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर में सुलह जो जाएगी और एक बार फिर उन्हें इस शो में देखने का मौका मिलेगा. लेकिन अफसोस ऐसा हो नहीं सका. इसी बीच सुनील ग्रोवर कभी तबला बजाते हुए तो कभी सब्जी बेचते हुए नज़र आए. खबर ये भी थी कि कपिल ने अपने नए शो में पुरानी टीम को मिस कर रहे हैं.
‘फैमिली टाइम विद कपिल शर्मा’ के पहले एपिसोड में सिद्धू पाजी, चंदन प्रभाकर और कीकू शारदा ने दर्शकों को एंटरटेन किया. हालांकि, फैन्स उनकी पुरानी टीम खासकर सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुमोना चक्रवर्ती को मिस कर रहे थे. हाल ही में एक्टर और सिंगर मेयांग चांग ने सुनील ग्रोवर के हमशक्ल को मीडिया यूजर्स से रूबरू करवाया. इस हमशक्ल को देखकर खुद सुनील भी हैरान हो गए.
बता दें, आस्ट्रेलिया ट्रिप के बाद से कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच बातचीत बंद है. फ्लाइट में हुए झगड़े के बाद सुनील ग्रोवर ने ‘द कपिल शर्मा शो’ से अलविदा कह दिया था. रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल ने अपनी इस हरकत के लिए सुनील से माफी भी मांगी थी और शो में वापस आने के लिए रिक्वेस्ट भी की थी लेकिन सुनील नहीं माने. बात करें कपिल के नए शो की तो पहले एपिसोड में अजय देवगन बतौर गेस्ट शामिल हुए. हालांकि, फैन्स को यह शो ज्यादा पसंद नहीं आया और ट्विटर पर लोगों ने कपिल को पुरानी टीम और पुराने फॉर्मेट में लौटने के लिए कहा…
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal