डीएनडी: अनजान नंबर से आने वाले कॉल अपने आप हो जाएंगे ब्लॉक, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

रघुनंदन ने बताया कि डीएनडी एप को बेहतर बनाने के लिए TRAI बाहरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स की तमाम समस्याओं को दूर कर दिया गया है, लेकिन आईओएस के साथ कुछ दिक्कत है जिसे दूर करने पर काम चल रहा है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) के एप टू नॉट डिस्टर्ब (DND) के बारे में तो आप जानते ही होंगे। इस एप को खासतौर पर अनजान और परेशान करने वाले कॉल को ब्लॉक करने के लिए तैयार किया गया था। समय के साथ इस एप में कई तरह के बदलाव हुए हैं। DND एप के बग ने यूजर्स को काफी परेशान किया है लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

ट्राई के सचिव वी रघुनंदन ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि वे DND एप की खामियों को सुधारने के लिए एक्टिव रूप से काम कर रहे हैं। रघुनंदन ने आश्वासन दिया कि ट्राई के इस DND एप को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि ट्राई का फिलहाल यही लक्ष्य है कि डीएनडी एप सुचारू रूप से काम करे। जल्द ही यूजर्स को एक बेहतरीन डीएनडी एप मिलेगा जिससे वे अनचाहे कॉल और मैसेज को ब्लॉक कर सकेंगे।
रघुनंदन ने बताया कि डीएनडी एप को बेहतर बनाने के लिए TRAI बाहरी एजेंसियों के साथ काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि एंड्रॉयड यूजर्स की तमाम समस्याओं को दूर कर दिया गया है, लेकिन आईओएस के साथ कुछ दिक्कत है जिसे दूर करने पर काम चल रहा है। 2024 के मार्च तक डीएनडी एप पूरी तरह से एक्सेसबल हो जाएगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक पूरे देश में हर दिन करीब 50 लाख स्पैम कॉल आते हैं।

कैसे करें TRAI DND एप का इस्तेमाल?

यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन है तो गूगल प्ले-स्टोर से TRAI DND 3.0 एप डाउनलोड करें।
एप को इंस्टॉल करने के बाद ओटीपी के जरिए लॉगिन करें।
एक बार लॉगिन होने के बाद डीएनडी एप आपके नंबर पर काम करना शुरू कर देगा।
इसके बाद अनचाहे कॉल और मैसेज ब्लॉक हो जाएंगे।
इस एप की मदद से आप किसी कॉल या किसी नंबर की शिकायत कर सकेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com