हॉलीवुड स्टार और सुपरहीरो थॉर (Thor) का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) इन दिनों अहमदाबाद में शूटिंग कर रहे हैं. थानोस जैसे विलेन के पसीने छुटा देने वाले सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले एक्टर क्रिस हेम्सवर्थ भारत में ट्रैफिक के हालात को देखकर हैरान रह गए. अपनी कार के सामने ट्रैफिक जाम के दौरान कारों, ऑटो रिक्शा और बाइकों की कतारें देखकर वे सकते में आ गए. क्रिस हेम्सवर्थ ने इसे ‘खूबसूरत अव्यवस्था’ का नाम दिया.
फिल्म ‘थॉर’ में थॉर की भूमिका निभाने के लिए पहचाने जाने वाले क्रिस हेम्सवर्थ (Chris Hemsworth) नेटफ्लिक्स (Netflix) की फिल्म ‘ढाका’ की शूटिंग के सिलसिले में भारत में हैं. उन्होंने रविवार रात एक नई इंस्टाग्राम स्टोरी साझा की, जिसमें वह अपनी कार की पिछली सीट से बाहर के दृश्य को कैमरे में कैद करने के लिए कैमरा पैन करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा, “खूबसूरत अव्यवस्था.”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal