अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शीर्ष आर्थिक एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों ने ट्रंप के दामाद जेयर्ड कुश्नर पर लगे कथित आरोपों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कुश्नर पर 2016 में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान रूसी अधिकारियों के संपर्क में रहने का आरोप लगा है।

सीएनएन के मुताबिक, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल एच.आर.मैक्मास्टर ने शनिवार को यह कहने से इनकार कर दिया कि एक आम नागरिक देश की विदेश नीति को प्रभावित करने के लिए विदेशी सरकार के हस्ताक्षेप के लिए संपर्क साध सकता है।
उन्होंने कहा, “हम कई देशों के संपर्क में हैं।” मैक्मास्टर और राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के निदेशक गैरी कोहन ने कुश्नर पर लग रहे आरोपों के संदर्भ में पूछे गए प्रश्नों से कन्नी काट ली। इस आरोपों के बारे में पूछे जाने पर मैक्मास्टर ने कहा, “मैं इस पर बात करने के लिए तैयार नहीं हूं।” वहीं, कोहन ने कहा, “हम जेयर्ड से जुड़े सवालों का जवाब देने नहीं जा रहे।”
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal