एजेंसी/ थाईलैंड में अजीब घटना सामने आई है. जिससे सुन कर किसी का भी दिल दहल सकता है. सुबह टॉयलेट यूज़ करने के दौरान थाईलैंड निवासी एक व्यक्ति के प्राइवेट पार्ट पर विशाल अजगर द्वारा हमला कर दिया गया. जिसके बाद पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
जानकारी के अनुसार, 38 वर्षीय अत्थापॉर्न बूनमैकचुए रोज़ की तरह सुबह टॉयलेट गए थे. जहाँ अचानक टॉयलेट सीट के नीचे से अचानक एक विशाल अजगर ने निकल कर उनके जननांग को दबोच लिया. .बूनमैकचुए ने चीखते हुए अपनी पत्नी को मदद के लिए बुलाया.
काफी मशक्कत के बाद सांप को रस्सी से बांधकर दरवाजे के सहारे खींच कर अलग किया गया. लेकिन तब तक अत्थापॉर्न बूनमैकचुए बुरी तरह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहाँ उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal