अमेरिका के लास वेगास शहर में इन दिनों टेक्नॉलजी की दुनिया का सबसे बड़ी प्रदर्शनी चल रही है।(कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो) 2020 में कंपनियां लोगों के सामने फ्यूचर टेक्नॉलजी की झलक दिखाती हैं जो आम जीवन में साकार होगा। लग्जरी कार निर्माता कंपनी Mercedes-Benz (मर्सेडीज-बेंज) ने एक जबरदस्त कॉन्सेप्ट कार पेश की है। Mercedes Benz ने लोगों को दिखाया कि भविष्य की कार कैसी हो सकती है। कंपनी ने Mercedes-Benz Vision AVTR नाम से अपनी कॉन्सेप्ट कार पेश की। आइए जानते हैं कि कैसी होगी यह भविष्य कार।
Mercedes-Benz ने अपनी कार Vision AVTR के कॉन्सेप्ट को तैयार में साल 2009 में आई अंग्रेजी साइंस फिक्शन फिल्म Avatar से प्रेरणा ली। यहां तक की कार की डिजाइन को बनाने में फिल्म Avatar के डायरेक्टर जेम्स कैमरून से मदद ली गई।
Mercedes-Benz की इस कॉन्सेप्ट कार में शानदार स्टाइलिंग, फ्यूचर टेक्नॉलजी और लेटेस्ट एंटरटेनमेंट फीचर्स जैसी तमाम खूबियां हैं, जिसकी वजह से इसे भविष्य में इस्तेमाल होने वाली कार माना जा सकता है।
Mercedes-Benz AVTR concept (मर्सेडीज अवतार कॉन्सेप्ट) कार में स्टीयरिंग वील नहीं है। कंपनी के अनुसार भविष्य की यह कार ऑटोनॉमस है। कार में एक कंट्रोलर दिया गया है। पैसेंजर इस कंट्रोलर के जरिये कार से बात कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक जब Mercedes-Benz AVTR concept कार चलनी शुरू होगी, तब कार के अंदर दी गई बड़ी स्क्रीन पर 3डी ग्राफिक्स दिखने लगेंगे, जो कार में मौजूद लोगों को फिल्म Avatar की काल्पनिक दुनिया जैसा महसूस कराएंगे।
Mercedes-Benz की इस कार के पिछले हिस्से को ‘बायोनिक फ्लैप्स’ से कवर किया गया है। कंपनी के मुताबिक इसका इस्तेमाल कार के बाहर मौजूद लोगों के साथ बातचीत करने के लिए किया जा सकता है। Mercedes-Benz की इस कॉन्सेप्ट कार में खास तरह के पहिए दिए गए हैं। मर्सेडीज का कहना है कि इसके वील्ज अवतार फिल्म में दिखाए गए ‘सीड्स ऑफ द ट्री ऑफ सोल्स’ से प्रेरित हैं।
मर्सेडीज-बेंज ने इस कार के इंटीरियर में रिसाइकल्ड प्लास्टिक और वेगन लेदर का इस्तेमाल किया है। AVTR concept कार ग्राफिने-बेस्ड ऑर्गेनिक बैटरी सेल्स से चलेगी। इन बैटरी सेल्स के निर्माण में दुर्लभ खनिजों की आवश्यकता नहीं होती है। कंपनी का कहना है कि ये सेल्स बाद में खाद बन सकते हैं।