छुट्टियां शुरू होने से पहले ही हम उसकी प्लानिंग शुरु कर देते हैं लेकिन किसी भी वेकेशन को एन्जॉय करने के लिए सिर्फ सही समय पर टिकट और होटल बुक कर लेना ही काफी नहीं होता। कुछ और भी जरूरी चीज़ें होती हैं जिनका ध्यान रखकर हम वेकेशन को टेंशन फ्री होकर एन्जॉय कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…
1. सही प्लानिंग है बहुत जरूरी
छुट्टियों के शुरुआती दिनों में ज्यादातर टूरिस्ट डेस्टिनेशन्स पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है। तो सुकून भरे वेकेशन के लिए टिकट बुकिंग थोड़ा बाद में कराएं। इससे आप फैमिली के साथ जाएं या फ्रेंड्स के साथ जमकर एन्जॉय कर पाएंगे।
2. उठाएं डील का फायदा
इंटरनेट पर टिकट के प्राइस चेक करते समय नोटिफिकेशन ऑन करने में कोई बुराई नहीं। इससे आपको वहां आने वाले डिस्काउंट्स के बारे में पता चलता रहेगा। जिससे आप बेहतर प्लानिंग के साथ कम बजट में टिकट बुक करा सकते हैं। यही बात होटल के संबंध में भी लागू होती है। बहुत लेट होटल तो मिल जाएंगे लेकिन महंगे और हो सके आपको अपनी जरूरतों के हिसाब से समझौता भी करना पड़े।
3. कनेक्टिंग की जगह नॉन स्टॉप फ्लाइट
फ्रेंड्स के साथ आप बेशकर कनेक्टिंग फ्लाइट का ऑप्शन चुन सकते हैं लेकिन फैमिली के साथ जा रहे हैं जहां बच्चे और सीनियर सिटिजन्स भी साथ हैं तो हमेशा नॉन स्टॉप फ्लाइट का ऑप्शन देखें।
4. बोझ कम एन्जॉयमेंट ज्यादा
बोझ का मतलब यहां पैकिंग बैग से है। कोशिश करें मिक्स एंड मैच आउटफिट्स रखने की, एक या दो फुटवेयर्स काफी होते हैं ट्रिप के लिए। ट्रिप पर जा रहे हैं तो मेकअप को भी लाइट ही रखें।
5. यात्रा संबंधी जानकारियों पर रखें नजर
यहां इसका मतलब है कि ट्रैवल डेट, फ्लाइट, ट्रेन टाइमिंग से है। जरा सी भूलचूक से लोगों की ट्रेन या फ्लाइट मिस हो जाती है जिससे ट्रैवल का पूरा एक्साइटमेंट ही खत्म हो जाता है। हम में से ज्यादातर लोग इस ओर ध्यान नहीं देते कि रात 12 बजे के बाद कैलेंडर की डेट बदल जाती है।
6. जगह की जानकारी
देश में एकबारगी इस बात को नजरअंदाज कर भी दें लेकिन विदेश यात्रा में इसकी तैयारी एक हफ्ते पहले से ही कर के रख लें। जहां भी जा रहे हैं, वहां की करेंसी, मौसम, होटल, कल्चर, खानपान के बारे में पूरी जानकारी रखें, जिससे बिना किसी फ्रिक आप वेकेशन को एन्जॉय कर सकें।
7. हर चीज़ की चेकलिस्ट तैयार करें
सामान से लेकर दवाओं, आइडी प्रूफ, पासपोर्ट, रेडी टू ईट फूड्स कोई चीज़ मिस न हो जाए, इसके लिए सबसे जरूरी है चेकलिस्ट। चेकलिस्ट से किसी जरूरी सामान की पैकिंग छूट गई हो तो उसे तुरंत पैक कर लें। जिससे ट्रिप हैप्पी और टेंशनफ्री रहें।