इंडियन आइडल हो या नच बलिए आज के दौर में रियलिटी शो में टैलेंट के साथ-साथ भरपूर ड्रामा भी दिखाया जाता है. शो में किसी का फर्ल्ट, किसी का झगड़ा, किसी का स्ट्रगल इन चीजों पर ज्यादा ध्यान रखा जाता है.

टीआरपी के लिए मेकर्स किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हैं. अब बात इंडियन आइडल की ही ले लो. शो में नेहा कक्कड़ और आदित्य नारायण का टीआरपी के लिए जो रोमांस चल रहा है. ऐसा लगता है कि शो मेकर्स टैलेंट पर कम ड्रामे पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं.
सिंगर सोनू निगम ने एक इंटरव्यू में कहा भी था कि अब मेकर्स टैलेंट के बारे में नहीं सोचते सिर्फ टीआरपी पर ध्यान देते हैं. इतना ही नहीं शो को हिट करने के लिए कंटेस्टेंट की बैकग्राउंड स्टोरी और दर्द भरी दास्तान को हाईलाइट करके दिखाया जाता है.
इंडियन आइडल टीआरपी के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है. शो में इस बार तो शादी तक होने वाली है. दरअसल, इडियन आइडल 11 के सेट पर इन दिनों काफी मस्ती-मजाक चल रहा है.
शो में जज नेहा कक्कड़ और होस्ट आदित्य नारायण के रिश्ते को लेकर काफी मस्ती हो रही है. शो में दोनों की वेडिंग अरेंजमेंट तेजी चल रही है. पिछले दिनों शो के सेट पर दोनों की सगाई दिखाई गई थी.
दोनों के पेरेंट्स भी शो में आए. सिंगर कुमार सानू ने आदित्य नारायण की तरफ से नेहा कक्कड़ को एक स्पेशल गिफ्ट दिया है. नेहा और आदित्य की मैरिज (शो के सेट पर) 14 फरवरी को होने की उम्मीदें हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal