टीम इंडिया के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली खेल के दौरान अपने आक्रामक रूप के लिए जाने जाते हैं। वे अक्सर मैच में जोश से भरे होते हैं और किसी से भी पंगा लेने से नहीं चूकते हैं। उन्हें उकसाने पर वे अपने खेल में और भी खतरनाक हो जाते हैं, यही कारण है कि विपक्षी टीमें अब विराट से उलझने से बचती हैं।
विराट की छवि एक आक्रामक खिलाड़ी की है लेकिन मैदान के बाहर वे इससे बिल्कुल अलग और शांत हैं। इसका जिक्र कई क्रिकेटर भी कर चुके है। फिलहाल भारतीय टीम के पूर्व चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने विराट के व्यवहार पर अपना अनुभव साझा किया है।
खेल वेबसाइट स्पोर्ट्सकीड़ा से बातचीत में सरनदीप ने बताया कि विराट बेहद शांत स्वभाव के हैं, वे टीम सिलेक्शन की मीटिंग में भी दूसरों को सुनना पसंद करते हैं और आखिरी में अपनी बात रखते हैं।
सरनदीप ने फेसबुक पेज पर कहा, ‘जब विराट कोहली टीम मीटिंग में होते थे तब चर्चा सवा घंटे तक चलती थी। विराट एक अच्छे श्रोता हैं। मुझे नहीं पता कि लोग उनके बारे में कैसी बातें करते हैं। अगर आप उन्हें मैच के दौरान देखते हैं तो वह हमेशा जोश में नजर आते हैं। तो ऐसा लगता है कि वह हमेशा गुस्से में रहते हैं और किसी की नहीं सुनते।
लेकिन ऐसा नहीं है, वह काफी विनम्र हैं। वह जैसा मैदान पर दिखते हैं और व्यवहार करते हैं, निजी जीवन में वैसे बिलकुल नहीं हैं। सिलेक्शन मीटिंग में भी वह काफी विनम्र रहते थे। वह सबको ध्यान से सुनते थे और फिर किसी फैसले पर पहुंचते थे।’
पूर्व चयनकर्ता ने विराट और अनुष्का के घर की बात भी साझा की। उन्होंने कहा, ‘उनके घर पर कोई नौकर नहीं है। वह और उनकी पत्नी सभी को खुद खाना परोसती हैं। आपको और क्या चाहिए? विराट हमेशा आपके साथ बैठते हैं, आपके साथ बाहर डिनर करने जाते हैं। बाकी सभी खिलाड़ियों के मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। वह काफी जमीन से जुड़े और मजबूत इच्छा-शक्ति वाले इंसान हैं।’