इन दिनों सोशल मीडिया का लोग खूब इस्तेमाल कर रहे हैं, फिर चाहे वह फोटो एडिटर हो या फिर टिकटॉक पर वीडियो बनाना आदि. टिकटॉक ने तो न जाने कितने ही लोगों को सोशल मीडिया सेंसेशन बनाने का काम किया है और इसी एप पर अब सलमान खान द्वारा भी एंट्री ली गईं है और उनके वीडियोज देखकर उनके फैंस भी हैरान हुए जा रहे हैं. जी हां, चौंक गए ना. ट्विटर पर एक यूजर हूबहू सलमान खान की तरह नजर आ रहा है.

ट्विटर पर एक यूजर द्वारा सुशांत खन्ना नाम के शख्स के कई सारे वीडियो शेयर करते हुए लिखा गया है कि वो पहली नजर में हैरान रह गए थे. टिकटॉक पर सुशांत को लोग सलमान खान का क्लोन कहता रहे हैं. नीले कलर की कैप हाथ में ब्रेसलेट पहने हुए सुशांत पहले लुक में एकदम सलमान खान ही लग रहे हैं और यही लुक फैंस को हैरान करने के लिए काफी है.
टिकटॉक इस समय सोशल मीडिया का सबसे फेवरेट एप बना हुआ है और इस ऐप पर कई लोग स्टार्स की एक्टिंग और डबिंग के अलावा गाने गाकर भी एक के बाद एक खूब फेमस हो रहे हैं. जबकि यह एप कई सरकारी डिपार्टमेंट्स के लिए मुसीबत भी बन चुका है.
https://twitter.com/alidaudzai_/status/1165809602698498049
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal