फिल्म वॉर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर जबदस्त प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ ने अहम रोल निभाया है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 150 करोड़ की कमाई कर ली है.
टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की जोड़ी को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं. फिलहाल टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में टाइगर खतरनाक स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं. टाइगर का ये वीडियो देख आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. जिस वीडियों में उनकी प्रतिभा साफ नजर आ रही है.
इस वीडियो में टाइगर श्रॉफ को ऊंची छत से कूदते हुए दिखाया गया हैं. बॉलीवुड के बेहतरीन स्टंट एक्टर और डांसर में से एक टाइर श्रॉफ हैं. फिल्म वॉर में टाइगर श्रॉफ स्टंट से लेकर डांस और अभिनय में ऋतिक रोशन को बराबरी की टक्कर देते नजर आ रहे हैं. ये दोनों ही हीरो एक दूसरे पर हर चीज में भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं. ऋतिक रोशन ने भी वॉर रिलीज के बाद अपने को स्टार टाइगर श्रॉफ की बहुत प्रशंसा की थी.
टाइगर श्रॉफ का ये स्टंट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. टाइगर इससे पहले भी अपने कई स्टंट वीडियो शेयर कर चुके हैं. बेहद कम समय में टाइगर श्रॉफ ने बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत जगह बना ली है. टाइगर की पिछली रिलीज फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 रही. इस फिल्म में भी टाइगर का डांस रोमांस और एक्शन ने दर्शकों का दिल जीत लिया था.
https://www.instagram.com/p/B3T95VAHDrn/?utm_source=ig_web_copy_link