क्या तुमने बालों वाली मछली देखी है? नहीं देखी होगी, क्योंकि यह समुद्र में पाई जाती है। इसका नाम है ‘हेयरी फ्रॉगफिश’। यह समुद्र के तल में रेत, मूंगा-चट्टानों आदि में छिपने के लिए आमतौर पर 330 फीट की गहराई में रहती है।
इंडोनेशिया के आसपास इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में इसकी अनेक प्रजातियां पाई जाती हैं। फ्रॉगफिश की लंबाई एक से पंद्रह इंच तक होती है। इसके पूरे शरीर पर बालों की तरह दिखने वाले कांटे होते हैं, जिन्हें ‘स्पिन्यूल’ कहा जाता है।
स्पिन्यूल इसे वातावरण के हिसाब से रंग बदलने में सहायता करते हैं। इसके छोटे शरीर के बीच में 18 से 23 कशेरुकाएं होती हैं, जिनके बीच ऊपर की ओर मुंह होता है। यह कभी-कभार जरूरत पड़ने पर ही तैरती हैं।
पेल्विक पंखों के डिजाइन इनके चलने की स्थिति को दर्शाते हैं, जो असल में जोड़ों की तरह पैर की उंगलियां होती हैं। इसकी कुछ प्रजातियां खतरे को भांप कर पानी को अपने अंदर भरकर खुद को फुला लेने में माहिर होती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal