जेम्स बॉन्ड फ्रैंचाइजी फ़िल्मों के फैंस पूरे दुनिया में फैले हैं। इस फ्रैंचाइजी की अपकमिंग फ़िल्म ‘नो टाइम टो डाइ’ का ट्रेलर आने वाला है।

एक बार फिर जेम्स बॉन्ड का किरदार डैनियल क्रेग निभा रहे हैं। साल 2020 में रिलीज़ होने वाली इस फ़िल्म का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
हाल ही में इसका टीज़र रिलीज़ किया गया है। इस टीज़र में बताया गया है कि इसका ट्रेलर 4 दिसंबर को रिलीज़ किया जाएगा।
जेम्स बॉन्ड के ऑफ़िशियल ट्विटर अकाउंट से यह टीज़र शेयर किया गया। इसमें जेम्स बॉन्ड अपने चिर-परिचित अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
15 सेकेंड के टीज़र में कार भी है और बाइक भी। एक बार फिर जेम्स बॉन्ड घरों के ऊपर बाइक दौड़ा रहे हैं। वहीं, कार की हेडलैंप से भारी-भरकम हथियार निकल रहे हैं। इस छोटे से टीज़र में एक्शन का जबरदस्त डोज़ है। अब ट्रेलर आने के बाद सारी परिस्थितियां और भी खुलकर सामने आएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal