अग्रणी टायर निर्माता जेके टायर और अग्रणी वाहन निर्माता सुजुकी मिलकर मोटरसाइकिल रेस सीरीज की शुरुआत करने वाले हैं। इस संबंध में दोनों कंपनियों ने गुरुवार एक करार पर हस्ताक्षर किया। यह रेस राष्ट्रीय रेसिंग चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।
जेके टायर के कॉरपोरेट कम्युनिकेशन और मोटरस्पोर्ट्स विभाग के प्रमुख संजय शर्मा ने कहा, “हमने देश के लगभग सभी अंतर्राष्ट्रीय रेसरों को निखारने का काम किया है, इसके लिए हमने उन्हें कार्टिग रेस के दौरान चिह्नित किया और अब भी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उनका साथ दे रहे हैं।”
आगामी प्रतियोगिता का नाम जेके टायर द्वारा प्रस्तुत सुजुकी जिक्सर कप 2017 रखा गया है। इसमें दो श्रेणियां रखी गई हैं। पहली श्रेणी 12-16 साल आयुवर्ग के रेसरों के लिए होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 16 साल से ज्यादा उम्र के युवा बाइकर्स हिस्सा लेंगे।
16 साल से अधिक आयुवर्ग की रेस सुजुकी जिक्सर कप का हिस्सा होगा। इसके लिए लगभग 25 युवाओं का चयन किया जाएगा, जो आगामी जुलाई में कोयंबटूर में होने वाली राष्ट्रीय चैंपियनशिप में प्रतिस्पर्धा करेंगे।
देश के हर कोने के बाइकर इस प्रतियोगिता में शामिल हो सकें, इसके लिए जेके टायर मोटरस्पोर्ट्स ने देश के चार अलग-अलग शहरों में ट्रायल आयोजित करने का फैसला किया है। दक्षिण भारत के लिए 4 जून को बेंगलुरू में, पूर्वी भारत के लिए 10 जून को आइजोल में, पश्चिम भारत के लिए 18 जून को पुणे में और उत्तर भारत के लिए 25 जून को दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में ट्रायल होगा।
चयनित बाइकर्स का एलान 27 जून को किया जाएगा। इसके बाद उन्हें कोयंबटूर में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
सुजुकी मोटरसाइकल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सातोशी उचिदा ने कहा, “यह भारतीय मोटरस्पोर्ट्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। हमें पूरा भरोसा है कि इस साझेदारी की बदौलत भारत में बाइकर्स की एक नई पीढ़ी तैयार होगी।”