ब्राजील के डिफेंडर फेलिप इटली के क्लब जुवेंतस में शामिल होने के बेहद करीब हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ब्राजील समाचार पोर्टल ‘ग्लोबो एस्पोर्टे’ से मिली जानकारी में यह सामने आया है कि तुरिन क्लब ने 29 वर्षीय फेलिप के साथ करार के लिए तीन करोड़ यूरो (3.36 करोड़ डॉलर) का प्रस्ताव भी तैयार कर लिया है।
ऐसा भी कहा गया है कि फेलिप के एजेंट गियुलियानो बटरेलुसी ने इस करार के लिए कागजाती कार्यवाही भी शुरू कर दी है। यह करार जुलाई में इटली के समर ट्रांसफर विंडो के दौरान ही हो सकता है।
पिछले साल ब्राजीलियाई क्लब कोरिंथियंस से पुर्तगाल के क्लब पोटरे में शामिल हुए फेलिप ने अब तक क्लब के साथ 43 मैच खेले।
इसके अलावा, फेलिप को पिछले साल मार्च में पराग्वे के खिलाफ खेले गए विश्व कप क्वालीफायर मैच के लिए ब्राजील टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह मैदान पर नहीं उतर पाए। यह मैच दोनों टीमों के बीच 2-2 से ड्रॉ रहा।