माता काली की पूजा या भक्ति करने वालों को माता सभी तरह से निर्भीक और सुखी बना देती हैं। वे अपने भक्तों को सभी तरह की परेशानियों से बचाती हैं। जिस प्रकार अग्नि के संपर्क में आने के पश्चात् पतंगा भस्म हो जाता है, उसी प्रकार काली देवी के संपर्क में आने के उपरांत साधक के समस्त राग, द्वेष, विघ्न आदि भस्म हो जाते हैं। परंतु उनकी पूजा या साधना को बहुत ही सावधानी और नियमपूर्वक करना होता है अन्यथा प्रकोप भी झेलना पड़ सकता है।

1. लंबे समय से चली आ रही बीमारी दूर हो जाती हैं।
2. ऐसी बीमारियां जिनका इलाज संभव नहीं है, वह भी काली की पूजा से समाप्त हो जाती हैं।
3. काली के पूजक पर काले जादू, टोने-टोटकों का प्रभाव नहीं पड़ता।
4. हर तरह की बुरी आत्माओं से माता काली रक्षा करती हैं।
5. कर्ज से छुटकारा दिलाती हैं।
6. बिजनेस आदि में आ रही परेशानियों को दूर करती हैं।
7. जीवनसाथी या किसी खास मित्र से संबंधों में आ रहे तनाव को दूर करती हैं।
8. बेरोजगारी, करियर या शिक्षा में असफलता को दूर करती हैं।
9. कारोबार में लाभ और नौकरी में प्रमोशन दिलाती हैं।
10. हर रोज कोई न कोई नई मुसीबत खड़ी होती हो तो काली इस तरह की घटनाएं भी रोक देती हैं।11. शनि-राहु की महादशा या अंतरदशा, शनि की साढ़े साती, शनि का ढइया आदि सभी से काली रक्षा करती हैं।
12. पितृदोष और कालसर्प दोष जैसे दोषों को दूर करती हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal