बॉलीवुड फिल्म ‘धड़क’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली दिवंगत अदाकारा श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की दूसरी फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. बता दें कि ‘धड़क’ के बाद जाह्नवी अपनी अगली फिल्मों की शूटिंग में बिजी चल रही हैं और इस बीच उनकी एक बेहद खूबसूरत तस्वीर भी सामने आई है, वहीं इस तस्वीर में उन्होंने पीच कलर की साड़ी कैरी की है.
बता दें कि इस फोटो को जाह्नवी द्वारा अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है और फोटो के साथ जाह्नवी द्वारा कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘पीच एंड क्रीम’ . जाह्नवी की इस फोटो को फैंस बहुत पसंद भी क़र रहे हैं और इसे अब तक 5 लाख से अधिक लीक्स मिल रहे हैं.
अदाकारा जाह्नवी की इस फोटो पर ‘धड़क’ के डायरेक्टर शशांक खैतान द्वारा भी एक शानदार कमेंट किया गया है. बता दें कि इस पर शशांक ने लिखा, ‘स्टनिंग’. जबकि अदाकारा प्रियंका चोपड़ा द्वारा भी जाह्नवी के साड़ी लुक पर दिल वाला इमोजी बनाया गया है और जाह्नवी के फैंस भी उनके इस लुक की बहुत तारीफ कर रहे हैं. साथ ही आपको बता दें पिछले दिनों जाह्नवी द्वारा अपनी बहन खुशी के साथ भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और इन्हे भी खूब पसंद किया गया था.