उस दौर में लड़कियों का दिल अगर सलमान ख़ान के शर्टलेस अंदाज़ पर और राज आर्यन और राज मल्होत्रा के रोमांटिक गानों पर धड़कता था,
तो दूसरी तरफ सोनू निगम के चौकलेटी और नौटी अंदाज़ के लिए भी उतनी ही तेजी से धड़कता था, उस दौर में लड़के जहां सिमरन की खोज में सपनों में भी स्विजरलैंड की ही सैर करते थे, तो अलीशा चिनॉय के मेड इन इंडिया बॉय बनने का ख्याल भी उनके ख्वाबों में जरूर आया करता था। तो श्वेता शेट्टी की एक आवाज़ पर उनके दीवाने खिड़की पर आने को तैयार रहते थे। जी हां, 90s के उसी जमाने की बात कर रहे हैं, जिसने उस दौर में कई इंडिपेंडेंट म्यूज़िक आर्टिस्ट को एक अलग ही पहचान दिलाई। 90s के उस दौर को म्यूज़िक वीडियो एल्बम के दौर की पहचान दिलायी। हम उसी दौर की बात कर रहे हैं, जब एक तरफ बॉलीवुड में सलमान, शाहरुख़, आमिर, अक्षय, अजय, रोमांस और एक्शन के रोमांच से दर्शकों को अपना दीवाना बना रहे थे, तो ठीक उनसे पैररल हिंदी फोक, पॉप, इंडिपेंडेंट म्युज़िक की एक अलग ही मैजिकल दुनिया संवर और निखर रही थी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal