हम जिन राजनेताओं को चुनाव के दौरान नगर निर्माण, राज्य निर्माण और राष्ट्र निर्मणा के लिए धड़ल्ले से वोट देते है, या यूं कहे हमारी व्यक्तिगत और सामूहिक परेशानी के तहत हम जिन पार्षद या विधायक आदि से मदद की गुहार लगाते है. आखिर वे किस कड़ी मेहनत के तहत यहां पहुंचे है. वर्तमान में शिक्षा का बहुत महत्व है, लेकिन राजनीति में आने के बाद शिक्षा की बात करना बेईमानी सा लगता है. स्कूली शिक्षा और राजनीतिक शिक्षा में काफी अन्तर होता है. कई लोग यह जानने के लिए इच्छुक रहते है कि जो नेता लाखों या करोड़ों लोगों का नेतृत्व कर रहे है, आखिर वे कहां तक या कितने पढ़े लिखे हुए है. आइये आज हम आपसे इसी विषय पर बात करेंगे. आज हम आपको देश की राजनीति के कुछ दिग्गज चेहरों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में बताएंगे.
उमा भारती…
सत्ता दल भारतीय जनता पार्टी की दिग्गज राजनेता उमा भारती मात्र 5वीं कक्षा तक पढ़ी हुई है. इसके बावजूद उन्हें राजनीति की बेहद समझ है. कम शिक्षित होने के बावजूद उन्होंने सारे हिन्दू धर्मग्रन्थ बचपन में ही कंठस्थ कर लिए थे.
मेनका गांधी…
मोदी सरकार में अपना ख़ास स्थान रखने वाली मेनका गांधी ने इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है. वे वर्तमान सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं.
राबड़ी देवी और उनके दोनों पुत्र…
बिहार की सत्ता संभाल चुकी और राजद प्रमुख लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी अशिक्षित है. वहीं उनके साथ राजनीति में सक्रिय उनके बड़े तेज प्रताप 12वीं कक्षा तक जबकि उनके छोटे बटे तेजस्वी यादव केवल 9वीं कक्षा तक पढ़े हुए है.
अनंत गीते…
शिवसेना के सांसद और एनडीए सरकार में उद्योग तथा सार्वजनिक उद्यमिता मंत्री का पदभार संभालने वाले अनंत गीते हाई स्कूल तक पढ़े हुए है.
अशोक गजपति राजू…
मोदी सरकार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार संभालने वाले अशोक गजपति राजू हाई स्कूल तक पढ़े हुए है.
करुणानिधि…
कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कई फिल्मों के लिए स्क्रीन प्ले लिख चुके करूणानिधि ने हाईस्कूल तक पढाई की है.