Apple ने अपने पुराने iPhones की कीमतों में कटौती की है। इन iPhones को अब आप सस्ते में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स साइट Paytm Mall पर आईफोन को खरीदने पर कैशबैक के साथ ही ईजी ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है। आप नए iPhone XS और iPhone XS Max को भी Paytm Mall से खरीद सकते हैं। आइए, जानते हैं iPhones पर मिलने वाले कैशबैक और डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में
iPhone 6
अगर, आप iPhone 6 को पेटीएम मॉल से खरीदते हैं तो आपको 32GB वाला वेरिएंट 24,754 रुपये में मिलेगा। वहीं, इसी वेरिएंट में गोल्ड कलर वाला फोन आपको 25,990 रुपये में मिलेगा। इन दोनों ही iPhones पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। अगर आप iPhone 6S 32GB वाला वेरिएंट खरीदना चाहते हैं तो इसे आप 32,999 रुपये में खरीद सकते हैं, इस पर भी आपको 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दी जा रही है। iPhone 6S में 4.7 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 2GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 5 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
iPhone 7
iPhone 7 के 32GB वाले वेरिएंट को पेटीएम मॉल से खरीदने पर आपको 6,500 रुपये का कैशबैक जिया जा रहा है। iPhone 7 की कीमत पेटीएम मॉल पर 44,690 रुपये है। iPhone 7 Plus 128 GB Gold पर आपको 7,500 रुपये का कैशबैक ऑफर किया जा रहा है। इसकी कीमत पेटीएम मॉल पर 59,999 रुपये है। साथ ही इन स्मार्टफोन्स पर आपको एक्सचेंज ऑफर भी दी जा रही है।iPhone 7 में 5.5 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3GB रैम और 128GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है
iPhone 8
iPhone 8 Plus के 64GB वाले वेरिएंट को पेटीएम मॉल से खरीदने पर आपको 9,000 रुपये का कैशबैक जिया जा रहा है। iPhone 8 Plus की कीमत पेटीएम मॉल पर 69,500 रुपये है। iPhone 8 में 4.7 इंच का मल्टी टच डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 3GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। फोन 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 7 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे से लैस है।
iPhone X
iPhone X के 256GB वाले वेरिएंट पर आपको 12,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। iPhone X की कीमत 1,06,000 रुपये है। iPhone X 5.8 इंच के OLED मल्टी टच डिस्प्ले और A11 बॉयोनिक चिपसेट के साथ पिछले साल लॉन्च किया गया था। इस डिवाइस में बॉयोमैट्रिक फेस अनलॉक समेत कई फीचर्स और नॉच डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 12 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा और 7 मेगापिक्सल का फेस अनलॉक फीचर दिया गया है।