27-28 जुलाई की आधी रात को भारत समेत दुनियाभर में इस सदी का सबसे लंबा चंद्रग्रहण देखा गया। यह साल का दूसरा और अंतिम चंद्र ग्रहण था। साल 2018 में कुल 3 सूर्य ग्रहण है जिसमें से 2 सूर्य ग्रहण हो चुके है। आखिरी सूर्य ग्रहण अब 11 अगस्त 2018 को होगा। 2018 में दो चंद्र ग्रहण थे।
2019 में सूर्य ग्रहण
पहला सूर्य ग्रहण- 6 जनवरी , 2019
दूसरा सूर्य ग्रहण – 2 जुलाई , 2019
तीसरा सूर्य ग्रहण- 26 दिसम्बर , 2019
इसके अलावा 2018 में 2 पूर्ण चंद्रग्रहण थे पहला 31 जनवरी को और दूसरा 27-28 जुलाई को था।
2019 में चंद्र ग्रहण
पहला चन्द्र ग्रहण- 21 जनवरी , 2019
दूसरा चन्द्र ग्रहण- 16 जुलाई , 2019