धान महोत्सव का उद्घाटन जसरा ब्लाक प्रमुख श्री अजीत सिंह उर्फ पप्पू भईया एवं बसहरा के ग्राम प्रधान श्री राहुल सिंह,और गोवरा तरहार एवं कल्यानपुर के प्रधान ने किया, इस दौरान ब्लाक प्रमुख ने वहां उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अभी के समय में धान की खेती एक बड़ी समस्या है समय पर बरसात नहीं होना एक मुख्य कारण है, ऐसे में किसानों को चाहिए कि कम दिनों का धान और कम पानी में अधिक उपज हो ऐसे में अच्छे धान की फसल लगाएं धान महोत्सव में सैकड़ों किसान शामिल होकर खेती संबंधी जानकारी हासिल की जिन्हें पायोनियर 27पी37 धान के बीज का प्रयोग करने की सलाह दी गई, जिसमें किसान कम लागत में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं विकास तिवारी ने बताया कि धान महोत्सव का मूल उद्देश्य किसानों को धान की खेती की आधुनिक तकनीकी उत्पादकता बढ़ाने की जानकारी दी गई,

इस महोत्सव का आयोजन को कोर्टेवा एग्रिसाइंस कंपनी के द्वारा किया गया, पायोनियर के ब्रांड के माध्यम से बसहरा गांव व आसपास के किसान भाई अपने अपने खेतों में अच्छी फसल 27P37 के माध्यम से तैयार करें, ताकि किसानों को ज्यादा ज्यादा फायदा हो सके ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विकास तिवारी और संचालन संदीप चंचल ने किया। कोर्टेवा कंपनी के विकास तिवारी (ZEMM), जितेंद्र मिश्रा(ZSM), रिशेंद्र पोरवाल, अर्पिता भांजा, अजमेरुद्दीन द्वारा की गई और किसानों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम में मोहम्मद मुस्तकिम व विजय चौहान द्वारा Acre Nexx (धान की सीधी बुवाई ) के बारे में किसानों को जागरूक किया गया ।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख श्री अजीत सिंह पप्पू भैया मुख्य अतिथि के रूप में योगदान दिए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal