जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत नालंदा में 3874.66 लाख की 16 योजनाएं मंजूर

बिहार के लघु जल संसाधन विभाग (Minor Water Resources Department) ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में जल-जीवन-हरियाली अभियान (Jal Jeevan Hariyali Abhiyan) के तहत नालंदा (Nalanda) जिले में 3874.661 लाख रुपये की 16 महत्वाकांक्षी योजनाओं मंजूरी दे दी है।

कृषि भूमि को मिलेगी सिंचाई सुविधा
लघु जल संसाधन विभाग ने गुरुवार को बताया कि इन योजनाओं पर कुल 3874.661 लाख रुपये खर्च होंगे, जिससे जिले की 4785 हेक्टेयर कृषि भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। आहर-पईन और पोखरों के जीर्णोद्धार के जरिए शुरू की गई ये परियोजनाएं जून 2025 तक पूरी होंगी, जो नालंदा के आठ प्रखंडों में किसानों के लिए वरदान साबित होंगी।

इन योजनाओं को प्रखंडवार लागू करने की योजना
विभाग ने नालंदा जिले के लिए स्वीकृत इन योजनाओं को प्रखंडवार लागू करने की योजना बनाई है। नगरनौसा से लेकर इस्लामपुर तक फैली ये परियोजनाएं स्थानीय जल संसाधनों को पुनर्जनन और भूजल संरक्षण के साथ-साथ कृषि उत्पादन को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। विभाग के मुताबिक, इन योजनाओं में आहर-पईन और तालाबों का व्यापक जीर्णोद्धार शामिल है, जिससे 2000 हेक्टेयर तक के कमांड क्षेत्र में सतही और भूजल सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com