हम सभी इस बात से वाकिफ हैं कि महिलाएं किचन में काम करते हुए कई बार ध्यान भटकने के कारण जलने का शिकार हो जाती हैं. ऐसे में जलने की चुभन इतनी तेज होती हैं की वो बर्दाश्त के बहार होती हैं. वहीं महिलाएं अक्सर जलने के बाद या तो बर्फ के टुकड़े लगा लेती हैं या फिर टूथपेस्ट, ठंडा पानी डालकर काम चला लेती हैं, लेकिन इन सब उपाए से केवल उस समय तक जलन से छुटकारा मिलता हैं लेकिन जलने का निशान हमेशा के लिए रह जाता हैं. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि जलने के बाद तुरंत क्या करे जिससे निशान ना रहे. यह घरेलू उपाय है.
* जले हुए स्थान पर आलू या आलू का छिलका लगाकर रख ले क्योंकि इससे जलन से राहत मिलेगी और ठंडक मिलेगी. इसी के साथ निशान भी नहीं पड़ेगा.
* जलने वाले स्थान पर काले तिलों को पीसकर लगा ले इससे जलन और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है.
* जले हुए स्थान पर तुरंत हल्दी का पानी लगाने से दर्द कम हो जाएगा और निशान नहीं होगा.
* जलने के बाद तुरंत उस पर ठंडा पानी डालें, ताकि फफोले ना पड़ सकें और निशान भी ना बने.
* जले हुए स्थान पर तुलसी के पत्तों का रस लगाने से दाग-धब्बे कम हो जाते हैं.
* आग से जलने पर मेथी के दानों को पानी में पीसकर लेप करने से जलन दूर होती है और फफोले नहीं पड़ते। इसी के साथ निशान से भी छुटकारा मिलता है.