जरा संभलकर… कम हो या ज्यादा ये आदत पड़ सकती है भारी

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है। अधिक हो या कम दोनों ही स्थितियों में यह शरीर पर नकारात्मक प्रभाव डालता है। अमेरिका के शोधार्थियों द्वारा किए गए एक नए अध्ययन में इसका खुलासा किया गया है।download-48-1-1

धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक

नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट ने सोमवार को बताया किया कि इस संस्थान के शोधार्थियों ने अपने अध्ययन में पाया कि जो व्यक्ति लगातार अपने जीवनकाल में दैनिक आधार पर औसतन एक सिगरेट पीते हैं, उन्हें धूम्रपान न करने वालों की तुलना में असमय मृत्यु का 64 प्रतिशत अधिक जोखिम होता है।

इसके अलावा जो लोग एक दिन में एक से 10 सिगरेट पीते हैं, उन्हें यह जोखिम 87 प्रतिशत होता है।

 

अध्ययन के प्रतिभागियों के बीच फेफड़ों के उच्चतर कैंसर से होने वाली मृत्यु दर को भी धूम्रपान करने वालों के साथ संबंधित किया गया था। जो लोग प्रति दिन कम से कम एक सिगरेट पीते हैं, उन्हें धूम्रपान न करने वालों की तुलना में आठ गुना अधिक फेफड़ों के कैंसर से होने वाली मौत होने का जोखिम होता है। यह जोखिम दिन में एक से 10 सिगरेट पीने वाले लोगों को लगभग 12 गुना ज्यादा होता है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com