जॉली एलएलबी-2 की शूटिंग के लिए लखनऊ आये सिने स्टार अक्षय कुमार पर हजरतगंज में शुक्रवार तड़के जानलेवा हमला हो गया।
अभिनेत्री हुमा कुरैशी के साथ घूमने निकले अक्षय नॉवेल्टी चौराहे के पास एक दुकान के नजदीक ही थे, खाने-पीने की दुकानों पर हुमा से बात कर रहे थे कि बदमाशों ने उन पर हमला कर गोली चला दी, जो उनके शरीर को छूती हुई निकल गई, गोली चलने से पहले अक्षय की बदमाशों से फाइट भी हुई।

रोंगटे खड़े कर देने वाले ये नजारे बृहस्पतिवार रात एक बजे से लेकर शुक्रवार तड़के तक नॉवेल्टी सिनेमा से लेकर हजरतगंज में फिल्माए गए। कुछ रीटेक के बाद शॉट ओके हुआ।
नॉवेल्टी सिनेमा के पास हुए इस शूट केदौरान देर रात से सुबह तक शहरियों का भारी हुजूम जमा रहा। इसके चलते जाम भी लगा। पुलिस को कई बार लाठी फटकार कर उन्हें भगाया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
