22 साल की महिला ने गुजरात के अहमदाबाद के वडाज क्षेत्र में एक शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके पूर्व प्रेमी की पत्नी और दो अन्य लोगों ने उनके गुप्तांग में मिर्ची डाली और साथ ही एसिड फेंकने की भी धमकी दी है।

पीड़िता के मुताबिक, वह गिरिश गोस्वामी की कपड़ों की दुकान में काम करती थी और उनके साथ उनके प्रेम संबंध थे। बाद में उन्होंने दुकान छोड़ दी और एक दूसरी दुकान में काम करने लगी। इसी के साथ उनका प्रेम संबंध भी खत्म हो गया।
उनके मुताबिक, दो महीने बाद उन्हें गिरीश का फोन आया और वह फिर बात करने लगे। इससे गिरीश की पत्नी जानू गोस्वामी नाराज हो गईं। गुरुवार को तकरीबन 10 बजे जानू ने उन्हें रोका और घर ले गईं। एक अन्य महिला की मदद से जानू ने उनके कपड़े उतारे और गुप्तांग में मिर्ची डाल दी।
पुलिस ने सभी आरोपियों को अपहरण के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal