लखनऊ। होटल ताज में स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर समिट में बोलते हुए यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने कहा कि उन्हें यकीन है कि यूपी के विकास कार्यों के आधार पर वह ही अगली सरकार बनाएंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ में मेट्रो शुरू होने जा रही है और अगली बार वह इसी मेट्रो में आकर अपना अगला बजट पेश करेंगे। भाजपा पर तीखे हमले करते हुए उन्होंने कहा कि जब वह विकास की बात कर रहे हैं तो कुछ लोग माहौल को खराब करने के लिए तरह-तरह की योजनाएं बनाने में जुटे हैं।
सीएम अखिलेश ने दीपक सिंघल की जमकर तारीफ की
कल एवीपी चैनल द्वारा कराए गए सर्वे में सपा को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान बताए जाने के बाद आज उत्साह से लबरेज सीएम ने कहा कि विपक्ष भी जानता है कि विकास के मामले में यूपी को घेरा नहीं जा सकता। यही वजह है कि तरह-तरह की अफवाहें उड़ाई जाती हैं। मीडिया पर भी तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि यूपी की छोटी घटनाएं भी बड़ी दिखाई जाती हैं। दिल्ली से सटे गुडग़ांव में एक ही स्थान पर दो बार घटनाएं हुई, मगर किसी टीवी चैनल ने उसे उतनी प्रमुखता से नहीं दिखाया। पीएम मोदी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा कि वह सीमाओं की बात नहीं करना चाहते, मगर इस समय भारत की सीमाओं पर जितना खराब माहौल हुआ उतना कभी नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वह सैनिक स्कूल में पढ़े हैं और इसी कारण सेना के कई अफसर उनके दोस्त हैं और उन्हीं से मिली जानकारी के आधार पर वह ऐसा कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि जब केन्द्र सरकार किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर बहस में जुटी थी उसी दौरान हमने एक भी किसान के विरोध के बिना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे बना कर दिखा दिया कि किसानों के सहयोग से काम कैसे हो सकते हैं।
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विकास से जुड़ी योजनाओं को बेहतर बनाने और अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया। इसमें प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल को भी सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य सहालकार आलोक रंजन, मुख्य सचिव दीपक सिंघल और पीएचडी चैंबर्स के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे