सुप्रीम कोर्ट जगन्नाथ रथ यात्रा के आयोजन को लेकर सुनाए गए 18 जून के अपने पहले के आदेश में संशोधन करने की मांग वाली चार याचिकाओं पर कल सुनवाई करेगी।
कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोर्ट ने पुरी समेत ओडिशा के विभिन्न इलाकों में जगन्नाथ रथ यात्रा पर रोक लगा दी थी।
ओडिशा में सालाना होने वाली प्रतिष्ठित और चर्चित रथ यात्रा के आयोजन को लेकर काफी समय से संशय की स्थिति बनी हुई थी, इसे लेकर मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं के बगैर इसके आयोजन का सुझाव दिया था, लेकिन कोर्ट ने किसी भी तरह के आयोजन पर रोक लगाने का फैसला सुनाया था।
अब इस मामले में दायर चार समीक्षा याचिकाओं पर सर्वोच्च न्यायालय कल सुनवाई करेगा।